आम आदमी किसी समस्या के लिए पुलिस, एसडीएम और डीएम के पास जाता है किंतु अगर किसी आम आदमी की जमीन को ही एडीएम के ऊपर कब्जाने के आरोप लग जाए तो पूरी व्यवस्था पर प्रश्न उठ जाता है । ऐसा एक प्रकरण ग्रेटर नोएडा के चिटहेरा गांव से सामने आ रहा है जहां वहां के रहने वाले किसान संतराम भाटी ने उनकी जमीन पर एडीएम फिरोजाबाद द्वारा जमीन कब्जाने के आरोप लगाए है । सब जगह से हार कर पीड़ित ने इसकी शिकायत अब मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर की है I सोशल मीडिया पर वायरल विडियो मे पीड़ित ने कहा कि पुलिस उनकी सुनती नहीं है ओर एसडीएम कह देते है उन्होने जो कर दिया वो कर दिया I
ग्रेटर नोएडा के चिटहेरा गांव के किसान संतराम भाटी जमीन पर दादरी एसडीएम की मदद से एडीएम द्वारा कब्जा करने का आरोप
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) October 11, 2023
वेबस्टोरी : https://t.co/Z0G6L0GSnf #NCRKhabar @dmgbnagar @ManishKVermaIAS @homeupgov @myogiadityanath pic.twitter.com/qnZ5JbU9bB
मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दी गई शिकायत में संतराम भाटी ने आरोप लगाया कि उनकी जमीन खेड़ा के खसरा नंबर 754 में स्थित है आरोप है कि एडीएम फिरोजाबाद नंदलाल यादव ने उनके भाई रिशु की जमीन लेने का अधिकार लिया जबकि हल्का लेखपाल ने जबरन पैमाईश्कर उनकी जमीन को भी गलत निशानदेही कर दी है I करोड़ो की इस ज़मीन के लिए 70 साल के बुजुर्ग अब परेशान है, उन्होने एडीएम फिरोजाबाद नंदलाल यादव पर उनकी ज़मीन को कबजाने के आरोप लगाए ओर कहा है कि वह पुलिस में जाते हैं तो पुलिस उनकी शिकायत नहीं लेती है और एसडीएम उनको कह देते हैं कि जो कर दिया है वह कर दिया है ।