यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण की 82 भी बैठक में औद्योगिक नीति में बड़ा परिवर्तन करते हुए मिक्स लैंड को अब मल्टीपल लैंड में परिवर्तित कर दिया गया । बोर्ड की बैठक के बाद जानकारी देते हुए प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया की 2040 के मास्टर प्लान के अनुसार बनाई गई इस नई नीति के अंतर्गत प्राधिकरण मिनिमम 10 एकड़ के औद्योगिक प्लॉट निकलेंगा, जिन में औद्योगिक उद्योग लगाने वाली कंपनी को 70% जमीन पर उद्योग लगाने के साथ-साथ बाकी 30% में ग्रुप हाउसिंग कमर्शियल और संस्थागत सुविधाओं को विकसित करना पड़ेगा ।
इस योजना की विशेषता यह है कि अब औद्योगिक क्षेत्र पूर्ण तैयार एक छोटे टाउनशिप की तरह होंगे जहां पर काम करने वाले कर्मचारी कंपनी परिसर में ही रहेंगे उनके लिए वहां पर व्यवसायिक गतिविधियों और संस्थागत संस्थाएं जैसे स्कूल अस्पताल भी कंपनी ही विकसित करेगी । ग्रुप हाउसिंग के नाम पर कंपनियों को अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों के रहने के लिए फ्लैट्स बनाने होंगे और वह इनको बाहर के लोगों को बेच नहीं सकेंगे ।
मल्टीपल लैंड में 70% जमीन पर उद्योग लगाने के बाद बची जमीन पर 15% में ग्रुप हाउसिंग बनाना अनिवार्य रहेगा जबकि 10% में कमर्शियल एक्टिविटी बनाई जा सकेंगे और 5% जमीन पर संस्थागत विकास किए जाएंगे ।
प्राधिकरण की इस नई पॉलिसी के आने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा की तरह छोटे कामगारों के लिए कोई आवासीय योजना ना होने की समस्या का समाधान भी होगा । कंपनियों को अपने उद्योग की जरूरत के हिसाब से फ्लैट बनाने पड़ेंगे और उसमें काम करने वाले सभी कर्मचारियों को वहां रखना होगा । आपको बता दे नोएडा जैसे शहर में उद्योगों में काम करने वाले सामान्य कर्मचारियों के लिए अभी तक कोई ऐसी योजना नहीं थी जिसके चलते वहां हरौला, बरौला, चौड़ा जैसे जैसे गांवों के पास स्लम एरिया डेवलप हो गया। बाद में उन्हें हटाने के नाम पर प्राधिकरण को काफी मशक्कत करनी पड़ी उनको झुग्गी झोपड़ी से निकाल कर फ्लैट्स देने पड़े फिर भी झुग्गी झोपड़ियां आज तक खत्म नहीं हो सकी है। ऐसे में नई योजना से यमुना क्षेत्र में नए उद्योगों में ऐसी समस्या ना आए इसके लिए इस पॉलिसी को लाया गया है ।
नवरात्रि में आ रही 20 प्लॉट की योजना
नई पॉलिसी के अंतर्गत यमुना प्राधिकरण नवरात्र के अवसर पर 10-10 एकड़ के 20 प्लॉट की योजना लाने जा रहा है। इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है शासन से हरी झंडी मिलते ही जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी।