नोएडा का निठारी कांड आपको याद ही होगा सोमवार को हाईकोर्ट ने सुरेंद्र कोहली को दोष मुक्त कर दिया I इससे पहले निचली अदालत ने उसे फांसी की सजा सुनाई थी उसके साथ ही कोठी D5 के मालिक मनिंदर सिंह पंढेर को भी कोर्ट ने बरी कर दिया न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्रा और एसएएच रिजवी की अदालत ने कई दिन तक लंबी चली बहस के बाद अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था और सोमवार को इसको सुनाया।
नोएडा के इस चर्चित निठारी कांड में निठारी की दर्जनों लड़कियां गायब हुई थी और आरोप है की कोहली उनसे दुष्कर्म कर हत्या कर देता था और शव के टुकड़े बाहर फेंक देता था I कोहली पंढेर की कोठी का केयरटेकर भी था। 2006 में कोठी के पीछे नर कंकालों के मिलने के बाद पूरे देश में हंगामा मच गया था इसके बाद पुलिस ने मनिंदर सिंह पंढेर और उसके नौकर सुरेंद्र कोहली को गिरफ्तार किया था इसके बाद निठारी कांड से संबंधित सभी मामले सीबीआई को सौंप दिए गए थे और सीबीआई कोर्ट ने सुरेंद्र कोहली और मनिंदर सिंह पुंडीर के खिलाफ चार सीट दाखिल करने के बाद फांसी की सजा सुनाई थी I