जम्मू-कश्मीर पर भारत के कब्जे के 75 साल पूरे होने पर मुस्लिम संगठन ओआईसी (Organisation of Islamic Cooperation) ने एक बार फिर से जहर उगला है. ओआईसी ने कहा है कि भारत जम्मू-कश्मीर में फिर से धारा 370 बहाल करे. संगठन ने आरोप लगाया है कि भारत सरकार जम्मू-कश्मीर की जनसांख्यिकी स्थिति को बदलने की कोशिश कर रही है.
इस्लामिक शिखर सम्मेलन और ओआईसी के विदेश मंत्रियों की बैठक के निर्णयों और प्रस्तावों का उल्लेख करते हुए महासचिव हिसेन ब्राहिम ताहा ने भारत से जम्मू-कश्मीर के लोगों के मौलिक मानवाधिकारों का सम्मान करने का आग्रह किया है. साथ ही 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर में खत्म किए गए अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करने की मांग की है.
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।