निठारी कांड का मुख्य आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेरलक्सर जेल से रिहा हो गया निठारी में डी5 नंबर की पंढेर की कोठी के पास पुलिस तैनात किया गया है। इसी साल जून में उसे गाजियाबाद की डासना जेल से लुक्सर लाया गया था। बीमार होने के चलते उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निठारी कांड में सीबीआई कोर्ट से फांसी की सजा पाए सुरेंद्र कोहली और मोनिंदर सिंह पंढेर को दोष मुक्त करार दिया था जिसके बाद आज को रिहा कर दिया गया ।
वहीं इस मामले मे एक पीड़ित मां ने हताश होते हुए बताया कि आरोपियों की गिरफ्तार के बाद डी-5 कोठी के सामने या आसपास की गलियों से बीते 17 साल में कोई बच्चा गायब नहीं हुआ। पीड़ित परिजनों का कहना है कि जब तक इस कांड पर पर्दा पड़ा हुआ था तो आए दिन बच्चे गायब होते थे। उनका कोई सुराग नहीं लगता था। पीड़ित माता-पिता को अभी भी न्याय की उम्मीद है। न्याय के लिए आगे अब उनको कहां और कैसे जाना है इसके बारे में अभी तक अनजान हैं। बेटी की बात करने पर बुजुर्ग माता-पिता रो पडे़ और बोले आज उनकी बेटी जिंदा होती तो उसका घर बस चुका होता और एक परिवार और उनके साथ जुड़ जाता।