गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित गुलमोहर गार्डन में गुरुवार रात कई कुत्तों ने एक बच्चे को काट लिया। हमले में बच्चा गिर गया और घुटना चोटिल हो गया। इस घटना के बाद जब बच्चे के पेरेंट्स कुत्ता मालकिन के पास आपत्ति दर्ज कराने पहुंचे तो हंगामा खड़ा हो गया।
कुत्ता मालकिन महिला गलती मानने की जगह लोगो से बोली कि आप लोग मेरी इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। DCP (सिटी) निपुण अग्रवाल ने बताया,’इस मामले में वादी की तहरीर के आधार पर थाना नंदग्राम पर कुत्ता मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।’
गाजियाबाद की सोसाइटी पार्क में खेलते बच्चे पर पालतू कुत्ते ने किया हमला, कुत्ता मालकिन पर FIR
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) October 6, 2023
वेबस्टोरी I https://t.co/kHMtw16EYH #NCRKhbar #GhaziabadNews @ghaziabadpolice @gdagzb @dm_ghaziabad
गाजियाबाद की खबरों के लिए हमारे व्हाट्स ग्रुप मे जुड़े https://t.co/8CZJV0h5Hp pic.twitter.com/BVfEG87PRJ
जानकारी के अनुसार सोसाइटी में हिमांशु शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं 5 अक्टूबर के शाम 7:30 बजे उनका बेटा स्वस्तिक सेंटर पार्क में अन्य बच्चों के साथ खेलने गया था वहां पर कुछ कुत्तों ने उसे पर हमला हुआ और कई जगह से काट लिया पीड़ित ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बुलाया पुलिस को लेकर समिति के लोग कुत्ता मालकिन के पास पहुंचे तो उन्होंने सभी से अभद्रता की और झूठे केस में फंसने की धमकी दी इसके बाद समिति के 50 लोग मिलकर थाना नंद ग्राम पहुंचे और एप्लीकेशन दिए । पुलिस ने लोगों की तहरीर पर कुत्ता मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
घटना के बाद समिति के लोगों ने मीडिया से बताया कि कुत्तों की समस्या को बढ़ावा देने में यहां रहने वाले तथा कथित पशु प्रेमी और मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारियों का हाथ है अगर कोई विरोध करता है तो यह पशु प्रेमी उसे पर मुकदमा दर्ज कर देते हैं। इन कुत्तों के कारण बच्चे अकेले घूमने में घबराते हैं