उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की मूर्ति निकली है। इसके निकलते ही यहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने मूर्ति के मिलते ही वही पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी है। ये मामला जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र के गांव चांट फिरोजपुर का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, यहां एक पानी टंकी बनाई जानी है, इसे लेकर ही यहां खुदाई का काम चल रहा था। हालांकि मूर्ति कितने साल पुरानी है इसका अभी पता नहीं चल सका है।
ग्रामीण रामप्रवेश राठौर ने बताया कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए यहां पानी टंकी का निर्माण करवाया जा रहा था, इसी खुदाई के दौरान ये मूर्ति मिली। फिर यहां ग्रामीणों का तांता लग गया और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भगवान विष्णु की पूजा अर्चना शुरू कर दी है।