ग्रेनो वेस्ट में 12 साल बाद भी मेट्रो ना आने पर नाराज निवासियों ने किया प्रदर्शन

NCRKhabar Mobile Desk
4 Min Read

12 साल बाद भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो के ना पहुंच पाने पर सैकड़ो निवासियों ने आक्रोशित होकर रविवार को एक मूर्ति चौक पर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन में शामिल हुए नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा की ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए सार्वजनिक परिवहन की कोई व्यवस्था नहीं है। शमशान घाट नही है । बीते दो चुनाव से लोगों से मेट्रो को लेकर वादे किए जा रहे हैं किंतु अब एक बार पुणे मेट्रो के नए रूट को बनाने की बातें की जा रही हैं ऐसे में जनता आक्रोशित होकर सड़कों पर उतर रही है आज का धरना सांकेतिक प्रदर्शन था उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर को जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन होगा ओर शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिलकर मेट्रो की मांग को मज़बूती से रखा जाएगा।

आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने कहा कि नेताओं पर भरोसा करने का कोई फ़ायदा नहीं हुआ है। 10 साल से ज़्यादा वक्त से मेट्रो का झुनझुना दिया जा रहा है लेकिन हर बार कोई ना कोई बहाना बना दिया जाता है। उन्होंने कहा है कि अब जनता सबकुछ समझ चुकी है और अपने अधिकारों की लड़ाई शांतिपूर्ण तरीके से लड़ रही है।

- Advertisement -
Ad image

दीपांकर कुमार का कहना है कि नेता लोग वोट मांगने आते वक्त जवाब लेकर आएं कि उन्होंने हमारे लिए क्या किया है। हक़ीक़त ये हे कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विकास पर किसी का ध्यान नहीं है।

स्मरण रहे कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के लिए कोई व्यवस्था नहीं है इससे पहले नोएडा और ग्रेटर नोएडा के शहरों में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को चलाने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का निर्माण किया गया था जिसको यहां पर मेट्रो रेल और फीडर बसों का संचालन सुनिश्चित करना था। इसके बाद नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ब्लू लाइन के अलावा एक्वा लाइन का निर्माण करना शुरू किया और इसका रूट ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस से शुरू होकर वोडा की तक तय किया गया किंतु अधिकारियों की जल्दबाजी और नेताओं की उदासीनता से पहले फेस में इसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से एक्सप्रेसवे पर लाते हुए सेक्टर 52 तक बनाया गया अगले फेस के लिए बीते 5 साल से लगातार बहाने बनाए जा रहे हैं जिसके कारण 2022 तक पूर्ण होने वाला यह प्रोजेक्ट अभी भी अपने अप्रूवल की रहा देख रहा है ऐसे में अब शहरी विकास मंत्रालय की सिफारिश पर पीएमओ द्वारा इसके रूट को दोबारा डिजाइन किए जाने को लेकर लोगों में डर है कि कहीं अब यह फिर से बीरबल की खिचड़ी ना बन जाए।

प्रदर्शन मे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी सीवी सिंह, परमेश्वर दुबे, दीपांकर कुमार, सुधांशु, नीरज श्रीवास्तव, शिव, डॉ सुशील, समीर, ज्योति जायसवाल, मयंका, विकास कुमार, विनीत, शैलेश, सौरभ,गौरव, शैलेश, अखिलेश, बिपिन, संतोष, प्रभास, आशीष श्रीवास्तव, आरएस राय, आशीष त्यागी, रवींद्र सिन्हा, एसपी कुलश्रेष्ठ, आरसी भट्ट, संदीप द्विवेदी, एलडी शर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है