12 साल बाद भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो के ना पहुंच पाने पर सैकड़ो निवासियों ने आक्रोशित होकर रविवार को एक मूर्ति चौक पर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन में शामिल हुए नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा की ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए सार्वजनिक परिवहन की कोई व्यवस्था नहीं है। शमशान घाट नही है । बीते दो चुनाव से लोगों से मेट्रो को लेकर वादे किए जा रहे हैं किंतु अब एक बार पुणे मेट्रो के नए रूट को बनाने की बातें की जा रही हैं ऐसे में जनता आक्रोशित होकर सड़कों पर उतर रही है आज का धरना सांकेतिक प्रदर्शन था उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर को जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन होगा ओर शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिलकर मेट्रो की मांग को मज़बूती से रखा जाएगा।
ग्रेनो वेस्ट में 12 साल बाद भी मेट्रो ना आने पर नाराज निवासियों ने किया प्रदर्शन
वेबलिंक : https://t.co/wuOGPT0FCd #NCRKhabar #KabAayegiMetroInGrenoWest #KyaHuaMetroKaWada pic.twitter.com/1iIWtNzPYq
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) November 26, 2023
आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने कहा कि नेताओं पर भरोसा करने का कोई फ़ायदा नहीं हुआ है। 10 साल से ज़्यादा वक्त से मेट्रो का झुनझुना दिया जा रहा है लेकिन हर बार कोई ना कोई बहाना बना दिया जाता है। उन्होंने कहा है कि अब जनता सबकुछ समझ चुकी है और अपने अधिकारों की लड़ाई शांतिपूर्ण तरीके से लड़ रही है।

दीपांकर कुमार का कहना है कि नेता लोग वोट मांगने आते वक्त जवाब लेकर आएं कि उन्होंने हमारे लिए क्या किया है। हक़ीक़त ये हे कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विकास पर किसी का ध्यान नहीं है।
पिता जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन,
आपकी यादें हमारे दिलो में हमेशा बनी रहेगी,
हम ईश्वर से आपकी आत्मा की मुक्ति के लिए हर दिन प्रार्थना करते है,
ओम शांति !#द्वितीय_पुण्यतिथि @NCRKhabar pic.twitter.com/OnZLOY6GXF
— Ashu Bhatnagar (@ashubhatnaagar) November 26, 2023
स्मरण रहे कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के लिए कोई व्यवस्था नहीं है इससे पहले नोएडा और ग्रेटर नोएडा के शहरों में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को चलाने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का निर्माण किया गया था जिसको यहां पर मेट्रो रेल और फीडर बसों का संचालन सुनिश्चित करना था। इसके बाद नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ब्लू लाइन के अलावा एक्वा लाइन का निर्माण करना शुरू किया और इसका रूट ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस से शुरू होकर वोडा की तक तय किया गया किंतु अधिकारियों की जल्दबाजी और नेताओं की उदासीनता से पहले फेस में इसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से एक्सप्रेसवे पर लाते हुए सेक्टर 52 तक बनाया गया अगले फेस के लिए बीते 5 साल से लगातार बहाने बनाए जा रहे हैं जिसके कारण 2022 तक पूर्ण होने वाला यह प्रोजेक्ट अभी भी अपने अप्रूवल की रहा देख रहा है ऐसे में अब शहरी विकास मंत्रालय की सिफारिश पर पीएमओ द्वारा इसके रूट को दोबारा डिजाइन किए जाने को लेकर लोगों में डर है कि कहीं अब यह फिर से बीरबल की खिचड़ी ना बन जाए।
प्रदर्शन मे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी सीवी सिंह, परमेश्वर दुबे, दीपांकर कुमार, सुधांशु, नीरज श्रीवास्तव, शिव, डॉ सुशील, समीर, ज्योति जायसवाल, मयंका, विकास कुमार, विनीत, शैलेश, सौरभ,गौरव, शैलेश, अखिलेश, बिपिन, संतोष, प्रभास, आशीष श्रीवास्तव, आरएस राय, आशीष त्यागी, रवींद्र सिन्हा, एसपी कुलश्रेष्ठ, आरसी भट्ट, संदीप द्विवेदी, एलडी शर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे