जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने सर्वसाधारण को बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिया जाना है। प्रत्येक वर्ष 18 से कम उम्र के बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियों, योद्धाओं में बहादुरी, समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण, खेल, कला, संस्कृति, विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में विशेष योगदान रखने वाले बच्चों को प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया जाता है। इस वर्ष भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु 31 जुलाई 2025 तक वेबसाइट http://awards.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।