गौतम बुध नगर कमिश्नरेट में थाना बिसरख पुलिस ने जबदस्त एक्शन दिखाते हुए शादी समारोह में अपने समधी को गोली मारकर हत्या करने वाले एवं फरार अभियुक्त को मात्र 48 घण्टे में हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है ।
स्मरण रहे 24 नवंबर को यदुवंशी फार्म हाउस ग्राम बिसरख में विनोद यादव पुत्र रनवीर सिंह की बेटी की शादी समारोह में अभियुक्त चन्द्र शेखर द्वारा ग्राम होशियारपुर सैक्टर 51 में रहने वाले अपने समधी अशोक यादव थाना की गोली मारकर हत्या कर दी थी, मृतक के पुत्र भूपेन्द्र यादव की शिकायत पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0-990/2023 धारा-302/307/147/148/149/323/504/506/34/120ठ भादवि पंजीकृत किया गया। जिसके बाद गुरुवार को को थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये अभियुक्त चन्द्रशेखर उर्फ शेखर को तिगरी गोल चक्कर पर एनएच -24 की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक रिवाल्वर 32 बोर 7.65 मिमी जिसमें 03 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस बरामद किया गया है ।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैने वर्ष 2021 में अपनी बेटी की शादी मृतक के पुत्र दिनेश यादव के साथ की थी शादी के बाद से ही मृतक व मेरे दामाद दिनेश यादव के द्वारा आये दिन मेरी बेटी को परेशान किया जा रहा था, जिस कारण मेरी बेटी काफी दिन से मेरे पास ही रह रही थी जिससे मै आहत था और मेरे द्वारा कई बार समाज के सम्मानित व्यक्तियों को बैठा कर अशोक कुमार से फैसले की बात की गई लेकिन कोई बात नही बनी। दिनांक 27.11.2023 को विनोद यादव निवासी बिसरख नोएडा की पुत्री की शादी में मेरे समधी अशोक कुमार अपने भाई रोहताश व उदयवीर व अपने बेटा भूपेन्द्र यादव व अन्य परिवार सदस्यो के साथ आये हुए थे जहाँ पर मेरे समधी अशोक कुमार के परिवार वालो के साथ शादी समारोह में उसी दौरान अत्याधिक विवाद बढ़ गया जिस कारण मैने अपने समधी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।