उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन में भाजपा लगातार बदलाव कर रही है । ताजा समाचार के अनुसार भाजपा ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए प्रदेश के जिला प्रभारी में बदलाव किया है बदलाव की घोषणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने की है
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बीजेपी के जिला प्रभारी, क्षेत्रीय प्रभारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इस दौरान संजय राय को अवध क्षेत्र का क्षेत्रीय प्रभारी बनाया गया है।वहीं काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी अमर पाल मौर्य को बनाया गया है. जीएन शुक्ला को गोरक्ष क्षेत्र का क्षेत्रीय प्रभारी बनाया गया है।अनूप गुप्ता कानपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी बने हैं. वहीं पश्चिम क्षेत्र में सुभाष यदुवंश को क्षेत्रीय प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
जिले के प्रभारी बदले जाने के बाद लोग अनुमान लगा रहे हैं कि जल्द ही जिले और मंडल स्तर पर संगठन के निरुपति पदाधिकारी की घोषणा भी हो जाएगी।