ग्रीनहाउस के लोगों के लिए शुक्रवार का दिन शुभ सूचना लेकर आया जब क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुधारण करने के लिए कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सेक्टर तीन में एस्टर पुलिस चौकी और एवं न्यायालय एसीपी 2 कार्यपालक मजिस्ट्रेट सेंट्रल नोएडा नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया ।
कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ग्रेनो वेस्ट में पुलिस चौकी एस्टर सेक्टर-3 एवं न्यायालय एसीपी 2 कार्यपालक मजिस्ट्रेट सेंट्रल नोएडा नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) November 17, 2023
Web story: https://t.co/Y7B0YMKyjW #NCRKhabar @noidapolice @2_noida @Uppolice pic.twitter.com/F99XY6pNSf
उनके अतिरिक्त अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था आनन्द कुलकर्णी, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा सुनीति सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया व अन्य पुलिस अधिकारीगण रहें।

कार्यक्रम एस्टर पब्लिक स्कूल की ओर से चेयरमैन वीके शर्मा, प्रिंसिपल शरबरी बैनर्जी, वाइस प्रिंसिपल रचना शुक्ला और सुष्मिता मौजूद रहे ।

पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने पुलिस चौकी के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि जैसे-जैसे कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का विस्तार हो रहा है और अधिक लोग शहर के नए सेक्टरों में रहने आ रहे हैं एवं नये स्कूल भी स्थापित हो रहे हैं, यह महत्वपूर्ण है कि पुलिस का बुनियादी ढांचा भी विस्तार के साथ गति बनाए रखे। इस नई पुलिस चौकी के साथ प्रभावी ढंग से नियंत्रण करने में सक्षम होंगे।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा कि सेक्टर 3 और सेक्टर 2 में पिछले कई महीनों से चोरियों की बारदातों में बढ़ोतरी हुई थी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासियों ने चौकी की माँग की थी जिसको आपने स्वीकार कर आज चौकी का उद्दघाटन किया इस क्षेत्र में चौकी खुलने से अपराध पर अंकुश लगेगा और निवासियों को फायदा होगा ।