शनिवार को कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के इंडोर हाल में मेरठ जोन,मेरठ की 40 वी अंतर्जनपदीय पुलिस बैडमिंटन पुलिस प्रतियोगिता-2023 के समापन हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि आनंद कुलकर्णी (IPS), संयुक्त पुलिस कमिश्नर, कानून व्यवस्था, के करकमलों द्वारा किया गया। मुख्य अथिति आनंद कुलकर्णी द्वारा व बबलू कुमार सर व अन्य अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से पुरुष्कार वितरण किया गया।
प्रतियोगिता का संचालन सुभाष पांचाल, इंटरनेशनल वॉलीबॉल कोच, गाज़ियाबाद द्वारा किया गया ।
फाइनल के मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे।
राजपत्रित वर्ग में ओपन डबल्स में बबलू कुमार, DIG व अजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, बुलन्दशहर की जोड़ी प्रथम रही, एवं पवन गौतम, ADCP , व पवन कुमार,ACP, लाइन, की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही। विशाल पांडेय, DCP, मुख्यालय, व प्रदीप कुमार, CFO की जोड़ी तृतीय स्थान पर रही।
ओपन डबल्स का फाइनल मुकाबला राजीव व सुखवेंद्र की जोड़ी ने अखिलेश व विनय की जोड़ी को 2-1 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया, एवं पुरुष वर्ग में टीम चैम्पियंस की चल वैजयंती(शील्ड) जनपद हापुड़ एवं महिला वर्ग में टीम चैंपियनशिप में चल वैजयंती(शील्ड)जनपद गाज़ियाबाद की टीम ने प्राप्त की।
समापन समारोह में बबलू कुमार (IPS) अपर पुलिस आयुक्त, मुख्यालय, अनिल कुमार यादव (IPS) पुलिस उपायुक्त, यातायात, श्रीमति सुनीति (IPS) पुलिस उपायुक्त, सेंट्रल जोन, विशाल पांडेय, पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय, अशोक कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त, ग्रेटर नोएडा, प्रीति यादव, अपर पुलिस उपायुक्त, महिला सुरक्षा, पवन कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त, लाइन्स, सुरेश रॉय, प्रतिसार निरीक्षक, प्रथम, कृष्णवीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, द्वितीय, युद्धबीर सिंह तोमर, उ0नि0 स0पु0,अशोक त्यागी, उ0नि0 स0पु0 आदि उपस्थित रहे।