गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में 11 थानों पर नए प्रभारी की तैनाती कर दी गई है।
1.निरीक्षक श्री अरविंद कुमार- पुलिस लाइन से -थाना बिसरख
2.निरीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह – प्रभारी निरीक्षक थाना सूरजपुर से- प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-63
3.निरीक्षक श्री अमरेश कुमार -पुलिस लाइन से- थाना बादलपुर
4.निरीक्षक श्रीमती सरिता सिंह- प्रभारी निरीक्षक महिला थाना से- थाना इकोटेक-3
5.निरीक्षक श्री मुनेंद्र सिंह- पुलिस लाइन से- प्रभारी निरीक्षक बीटा-2
6.निरीक्षक श्री देवेन्द्र शंकर पांडेय- पुलिस लाइन से- प्रभारी निरीक्षक थाना कासना
7.निरीक्षक श्री राघवेन्द्र सिंह- पुलिस लाइन से- प्रभारी थाना रबूपुरा
8.निरीक्षक श्री सुबोध कुमार- पुलिस लाइन से- प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-126
9.निरीक्षक श्री रामप्रकाश- पुलिस लाइन से- प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-49
10.निरीक्षक श्रीमती किरण राज सिंह- पुलिस लाइन से- प्रभारी निरीक्षक महिला थाना।
11.उपनिरीक्षक श्री सुनील कुमार – चौकी प्रभारी जेवर टोल प्लाजा से- थानाध्यक्ष थाना जारचा।