ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16 बी में PKS Town central मॉल के द्वारा सर्विस लेन पर अवैध कब्जा कर लिया है जिसको लेकर आज नागरिकों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया I लोगो ने बताया कि यहाँ मॉल के द्वारा प्रॉपर बैरिकेडिंग करके सर्विस लेन को बंद किया जाता है,सड़क किनारे के ग्रीन बेल्ट को अवैध कब्जा कर गार्ड रूम, पार्किंग बना दिया गया है। सर्विस लेन की सामान्य सड़क से ऊंचाई को बढ़ाकर मॉल के साथ मिला दिया गया है जिससे यह समान्य रास्ता न होकर मॉल की व्यक्तिगत सड़क हो गई है। जाम से परेशान होने वाले आसपास की सोसाइटी के निवासियों ने आकर प्रदर्शन किया एवं नारेबाजी की I सभी लोगों की प्राधिकरण से यही मांग है कि मॉल के अवैध कब्जे को हटवाया जाए एवं सर्विस लेन को सुचारू रूप से चालू करवा दिया जाए जिससे उन्हें जाम की स्थिति में एक मूर्ति चौक पर फसना ना पड़े।
स्मरण रहे कि पर्थला ब्रिज के उद्घाटन के बाद से ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 130 मीटर सड़क पर लगातार जाम की समस्या बनी रहती हैI इस संदर्भ में लगभग 3 महीने पहले नोएडा ट्रैफिक पुलिस, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी एवं टीम नेफोवा के द्वारा जाम लगने वाले स्थान को चिन्हित करके ट्रैफिक को डाइवर्ट करने हेतु उपाय सुझाए गए थे। इसमें एक सुझाव यह भी था कि सेक्टर 16 की ओर जाने के लिए जो सर्विस लेन है उसको अतिक्रमण मुक्त करवा दिया जाए जिससे ट्रैफिक का दबाव एक मूर्ति गोल चक्कर पर न होकर सर्विस लेन के माध्यम से डायवर्ट किया जा सके। इस संदर्भ में तत्कालीन सीईओ रितु माहेश्वरी को नेफोवा की तरफ से एक पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। जिसके बाद तत्कालीन ए सीईओ अमनदीप डूली एवं अन्य अधिकारी आकर इसका निरीक्षण करके भी गए थे, परंतु स्थिति आज भी यथावत है।