शादी समारोह में अपने समधी को गोली मारकर हत्या करने वाले फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

NCRKhabar Mobile Desk
3 Min Read

गौतम बुध नगर कमिश्नरेट में थाना बिसरख पुलिस ने जबदस्त एक्शन दिखाते हुए शादी समारोह में अपने समधी को गोली मारकर हत्या करने वाले एवं फरार अभियुक्त को मात्र 48 घण्टे में हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है ।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

स्मरण रहे 24 नवंबर को यदुवंशी फार्म हाउस ग्राम बिसरख में विनोद यादव पुत्र रनवीर सिंह की बेटी की शादी समारोह में अभियुक्त चन्द्र शेखर द्वारा ग्राम होशियारपुर सैक्टर 51 में रहने वाले अपने समधी अशोक यादव थाना की गोली मारकर हत्या कर दी थी, मृतक के पुत्र भूपेन्द्र यादव की शिकायत पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0-990/2023 धारा-302/307/147/148/149/323/504/506/34/120ठ भादवि पंजीकृत किया गया। जिसके बाद गुरुवार को को थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये अभियुक्त चन्द्रशेखर उर्फ शेखर को तिगरी गोल चक्कर पर एनएच -24 की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक रिवाल्वर 32 बोर 7.65 मिमी जिसमें 03 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस बरामद किया गया है ।

- Advertisement -
Ad image

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैने वर्ष 2021 में अपनी बेटी की शादी मृतक के पुत्र दिनेश यादव के साथ की थी शादी के बाद से ही मृतक व मेरे दामाद दिनेश यादव के द्वारा आये दिन मेरी बेटी को परेशान किया जा रहा था, जिस कारण मेरी बेटी काफी दिन से मेरे पास ही रह रही थी जिससे मै आहत था और मेरे द्वारा कई बार समाज के सम्मानित व्यक्तियों को बैठा कर अशोक कुमार से फैसले की बात की गई लेकिन कोई बात नही बनी। दिनांक 27.11.2023 को विनोद यादव निवासी बिसरख नोएडा की पुत्री की शादी में मेरे समधी अशोक कुमार अपने भाई रोहताश व उदयवीर व अपने बेटा भूपेन्द्र यादव व अन्य परिवार सदस्यो के साथ आये हुए थे जहाँ पर मेरे समधी अशोक कुमार के परिवार वालो के साथ शादी समारोह में उसी दौरान अत्याधिक विवाद बढ़ गया जिस कारण मैने अपने समधी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है