ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बीते दो माह से महिलाओं के साथ चुनौती और मोबाइल लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है । जानकारी के अनुसार अब तक 7 से ज्यादा फोन लूट की घटनाएं हो चुकी है जिसमे एक घटना में तो एक महिला की मृत्यु भी हो गई थी ।
ऐसे ही एक घटना अब शहर के बीच सबसे वयस्तम चौराहे पर गौर सिटी मॉल के सामने शाम हुई है जानकारी के अनुसार महागुण मायवुड निवासी ज्योति मौर्य ऑटो से अपनी सहेली से मिलने जा रही थी तभी गौर सिटी मॉल के सामने उन्होंने अपनी सहेली से बात करने के लिए फोन निकाला तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने चलते ऑटो से ही आईफोन लूटने की कोशिश की हालांकि ज्योति ने आईफोन को मजबूती से पकड़ लिया आरोपियों ने झटका दिया तो ज्योति चलते ऑटो से गिर गई। साथ में चल रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया ।
घटना के बाद लोगो ने आरोप लगाए हैं कि क्षेत्र में पुलिस कानून व्यवस्था को संभालने में नाकाम है। उनका अधिकांश समय आवारा कुत्तों प्रेमियों की शिकायत पर लोगो को प्रताड़ित करने या शहर के साथ लगे गांव में बनी दुकानों और साप्ताहिक बाजारों से उगाही पर रहता है । इन दुकानों के आसपास ही तमाम अपराधी घूमते रहते हैं गौर सिटी मॉल के आस पास लगे गांवों में भी तमाम अवैध मार्केट खड़ी हो गई हैं जिसके कारण यहां अपराध बढ़ गए हैं। स्मरण रहे कि इन्हीं गांव से 1 महीने पूर्व ही गैलेक्सी ब्लू डायमंड मॉल में खुले होटल के मालिक के साथ कुछ आपराधिक तत्वों ने मारपीट कर दी थी जिसका खुलासा भी आज तक नहीं हो पाया है।
वही पुलिस अपराध की रोकथाम की जगह पकड़े गए अपराधियों के खुलासे को बता कर अपनी पीठ थपथपाने में लागू हुई है । ऐसे में ऐसी घटनाओं पर रोक कब लगेगी नोएडा में कमिश्नरेट के समक्ष बड़ा प्रश्न बन गया है ।