गौतम बुध नगर की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह लगातार जिले में कानून व्यवस्था और पुलिस अधिकारियों को बदलने के प्रयास में लगी है इसी क्रम में उन्होंने जिले में 8 एसीपी का स्थानांतरण कर दिया है । इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी जल्द से जल्द अपने-अपने स्थान पर तैनाती दें।
पुलिस मुख्यालय से जारी लिस्ट के अनुसार दीक्षा कुमारी को एसीपी सेंट्रल 1 भेजा गया है, हेमंत कुमार को एसीपी सेंट्रल नोएडा 2 बनाया है ,आईपीएस सेल्वा गोयल को एसीपी 3 नोएडा बनाया गया है, जबकि प्रवीण कुमार सिंह को एसीपी सेंट्रल की जिम्मेदारी दी है । सौम्या सिंह को महिला सुरक्षा एसीपी और सौरभ श्रीवास्तव को एसीपी साइबर सेल बनाया गया है। इसके साथ ही रमेश चंद पांडे को एसीपी पुलिस लाइन बनाया गया है ।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।