अतुल श्रीवास्तव I 26 दिसम्बर हर पांच साल बाद होने वाले कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के चुनाव की आज केपी इंटर कालेज मे हुई मतगणना के बाद डॉ सुशील कुमार सिन्हा ने कड़े मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह को शिकस्त देकर कायस्थ पाठशाला अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्ज़ा कर लिया l
कल 25 दिसम्बर को कुल पड़े 9563 मतों की गिनती आज सुबह 10 बजे से केपी इंटर कालेज के महामना हाल मे शुरु हुई और अंतिम परिणाम की घोषणा रात्रि 7:30 बजे हुई I डा सिन्हा की जीत के साथ ही केपी ट्रस्ट पर दस साल से चल रही चौधरी परिवार की बादशाहत ख़त्म हो गई l
डा सुशील सिन्हा को कुल 4680 मत मिले वही प्रतिद्वंदी राघवेंद्र नाथ सिंह 4535 मत मिले, अन्य दो प्रत्याशियों एवं अवैध मतों की संख्या 348 थी l पर सबसे नाटकीय ये रहा की काफी हुज्जत, अफवाहों और नोकझोंक के बाद चुनाव अधिकारी ने लगभग तीन घंटे विलम्ब के बाद मात्र 18 वोट से डा सुशील कुमार सिन्हा को जीत का प्रमाण पत्र दिया l
चुनाव जीतने के बाद डॉक्टर सुशील कुमार सिन्हा ने सर्वप्रथम कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के संस्थापक मुंशी काली प्रसाद कुल भास्कर की केपी इंटर कॉलेज प्रांगण में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात श्री चित्रगुप्त मंदिर मे भगवान चित्रगुप्त सहित सभी देवताओं की आरती और माल्यार्पण करने के बाद मेडिकल कालेज चौराहे पर स्थित भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री और कुलभास्कर डिग्री कालेज के डा राजेंद्र प्रसाद छात्रावास मे स्थित बाबू राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया l
इसके बाद डा सुशील सिन्हा ने अपनी विजय मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी एवं कायस्थ पाठशाला के पूर्व अध्यक्ष डा केपी श्रीवास्तव तथा टीपी सिंह के आवास पर जाकर आभार व्यक्त किया l
डा सिन्हा की जीत पर डा केपी श्रीवाताव, टीपी सिंह, कुमार नारायण, जीपी श्रीवास्तव, अवधेश राय, निशिथ वर्मा, आशुतोष श्रीवास्तव आदि लोगो ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए डा सुशील कुमार सिन्हा को जीत की बधाई दी है l