उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में नगर पंचायत रबूपुरा में उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत रोड शो का भव्य आयोजन किया गया। इस रोड-शो के द्वारा जन सामान्य में पौष्टिक/मोटे अनाज की खेती, प्रसंस्करण एवं उपभोग को बढ़ावा देना एवं मोटे अनाज के गुणों से जागरूक किया गया। इस रोड-शो के मुख्य उद्देश्यों में मोटे अनाज के आर्थिक व पौष्टिक लाभों को सांझा करना व मिलेट्स उत्पादन को बढ़ावा देते हुए कृषकों की आय में बढ़ोत्तरी व प्रदेश के जन-मानस का स्वास्थवर्द्धन कर एक आर्थिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ समाज के निर्माण को बल देना रहा।
उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत आयोजित रोड-शो का समापन विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सहकारी समिति रबुपुरा में किया गया। विधायक जेवर द्वारा अपने उद्गार व्यक्त करते हुए जन सामान्य को मोटे अनाज से होने वाले लाभों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी व दैनिक जीवन में मोटे अनाज के उत्पादन व उपभोग को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी गौतम बुद्ध नगर जनार्दन सिंह के द्वारा जन सामान्य को मिलेट्स के संबंध में बताया गया एवं मोटे अनाज के गुणों व पौष्टिक लाभों से जागरूक किया गया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों द्वारा जन सामान्य के मध्य मिलेट्स जागरूकता का प्रचार प्रसार करते हुए विस्तारपरक रूप से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक कृषि राजीव कुमार के द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र डा0 मयंक राय, सहायक निबन्धक विवेका सिंह, सहकारिता, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विपिन कुमार अग्रवाल, अग्रणी बैंक प्रबन्धक विधुर भल्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, मैत्री मिलेट्स प्रभारी नम्रता नारायण, अपर जिला कृषि अधिकारी अम्बा प्रकाश शर्मा, आयोजक प्रशान्त मीणा, संचालक नरेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।