दिल्ली-एनसीआर में केंद्र की ओर से वायु प्रदूषण (Air Pollution) नियंत्रण योजना के तहत ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान स्टेज-3 लागू कर दिया गया है। इसके बाद गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही दिल्ली-एनसीआर में बीएस-3 पेट्रोल, बीएस -4 डीजल चार पहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध लग गया है।
ग्रैप 3 लागू होने के बाद दिल्ली में डीजल गाड़ी ले जाने पर ₹10000 का चलान है । ऐसे में अगर आप दिल्ली जा रहे हैं तो बस-4 पेट्रोल गाड़ी से जाएं या फिर अपनी गाड़ी का मेक चेक कर लें
आयोग ने दिल्ली-एनसीआर के चार जिलों गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, फरीदाबाद व गरुग्राम में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल की कारों पर रोक लगाने संबंधित राज्य सरकारों को निर्देश दिया है।
इसके अलावा आयोग ने कहा कि यदि दिल्ली और एनसीआर से संबंधित राज्य सरकार चाहें तो पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद कर ऑनलाइन कक्षा चलाने का फैसला ले सकती हैं। इसका कारण यह है कि एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है।