अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख (22 जनवरी) काफी नजदीक आ चुकी है. इस बीच राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से उद्घाटन समारोह में ना पहुंचने की अपील की है
सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- लाल कृष्ण आडवाणी जिनकी उम्र 96 साल और मुरली मनोहर जोशी जो कि 90 वर्ष के हो जाएंगे उनसे उम्र और स्वास्थ्य के आधार पर अनुरोध किया गया था कि वे अगले राम मंदिर के अभिषेक में शामिल न हों। दोनों से अनुरोध किया गया है और उन्होंने अनुरोध को स्वीकार भी कर लिया है।
चंपतराय ने कहा- प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सभी तैयारियां जोरों पर हैं जो कि अगले साल 15 जनवरी तक पूरी हो जाएंगी। साथ ही 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा का पूजन शुरू हो जाएगा जो कि 22 जनवरी तक चलेगा। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई क्षेत्रों के लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।