ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट रजिस्ट्री आम जन समस्याओं और मेट्रो रेल के ना आने को लेकर एकत्र हुए परेशान फ्लैट बायर्स की आवाज अब अपने बीच से ही किसी कार्यकर्ता को सांसद बनने के लिए उठने लगी है । एनसीआर खबर ने आपको बताया था कि बीते रविवार को लोगों ने नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार से चुनाव में संसद के रूप में लड़ने के लिए अपील की थी।
इसके बाद एनसीआर खबर ने उन आवाजों को एक रूप देते हुए एक्स (ट्विटर ) पर एक सर्वे शुरू किया । जिसमें समाचार लिखे जाने तक 2698 वोट पढ़ चुके है । जिसमें 70 प्रतिशत लोगो ने नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार को गौतम बुध नगर से सांसद प्रत्याशी के लिए समर्थन कर रहे है । सिर्फ 3 प्रतिशत लोगो ने उनको सिर्फ समाज सेवा करने को कहा है । जबकि 26 प्रतिशत लोग चाहते है कि अभिषेक स्वयं चुनाव ना लड़कर पूर्व जिलाधिकारी बी एन सिंह को अपना और अपने फ्लैट बायर्स का समर्थन दें । जबकि मात्र 1 प्रतिशत लोगो ने डा महेश शर्मा को समर्थन देने के लिए वोट किए है ।
नोएडा में संघ से जुड़े समाजसेवी जोगिंदर सिंह ने लिखा कि फ्लैट्स खरीदार ठगे गए हैं । गोतमबुद्ध नगर मे नागरिको का अनुपात देखा जाए तब 85% फ्लैट्स खरीदार है, कोई भी राजनितज्ञ फ्लैट्स खरीदार के लिए ईमानदार नहीं साबित हुआ है । ऐसे मे अभिषेक जी को चुनाव मैदान में आना चाहिए
वही दिनकर पांडे लिखे है कि समाज सेवा करते रहना चाहिए। बिना चुनाव लड़े भी कर रहे हैं, वो भी बढ़िया से।
अभी के लिए यही उत्तम है – वैसे लड़ेंगे तब भी समर्थन जरूर रहेगा। लेकिन हम नहीं चाहते कि किसी भी अन्य प्रत्याशी का समर्थन करें।
तो नरेश कुमार अभिषेक को हिदायत देते हुए लिखते है कि चुनाव लड़कर जरूर जीते लेकिन अगर आम जनता की सुने, आम जनता के लिए काम करे, अपने अंदर कुर्सी का अहंकार न लाए,सांसद बनने का घमड़ न करे, आम जनता के संघर्ष के लिए लड़े ।
वही महेश् यादव ने लिखा है कि मेरा वोट हां चुनाव में लड़े #1 और हम ग्रेटर नोएडा वासी अपनी वोट की ताक़त दिखा सके/ नोटा से बेहतर विकल्प , अभिषेक जी को सामने रखकर हम सब ग्रेटर नोएडा वासी चुनाव लड़ेंगे
ऐसे में चुनाव में अभी 1 दिन और 10 घंटे का समय और बाकी है अगर आपने भी अभी तक अपनी राय नहीं दी है तो नीचे दिए पोल पर जाकर अपना वोट कर सकते हैं या कमेंट में अपनी राय बता सकते हैं