राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश के माननीय राज्य मंत्री अनूप प्रधान ने आज जनपद गौतम बुद्ध नगर का सघन भ्रमण किया। मंत्री अनूप प्रधान अपने भ्रमण के दौरान जेवर तहसील पहुंचे, जहां पर उन्होंने उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 24, 33/34, 38,67,80 एवं 116 के वादों, आईजीआरएस के समस्त निस्तारित एवं लंबित प्रकरणों, धारा 67 के अंतर्गत 20 बड़ी सार्वजनिक संपत्तियों के अवैध कब्जा का विवरण, राजस्व वसूली तथा आय-जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों के आवेदन पत्रों की समीक्षा की।
मंत्री ने तहसील जेवर का निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसील के लंबित वादों का निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए एवं तहसील में सभी पत्रावलियों का रखरखाव मानकों के अनुरूप सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने तहसील में सभी मूलभूत सुविधाएं एवं साफ सफाई की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने के भी निर्देश दिए, ताकि तहसील परिसर में आने वाले फरियादियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी विनय भदोरिया तथा तहसील जेवर के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।