लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है वैसे-वैसे चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज होती जा रही है । जहां एक और भाजपा में प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर लोकसभा चुनाव लड़े जाने की तैयारी की जा रही है वहीं गौतम बुद्ध नगर जिले में भाजपा में ही तमाम लोग टिकट की लाइन में लगे हुए हैं इनमें फिलहाल सबसे आगे पूर्व जिलाधिकारी बी एन सिंह दिख रहे हैं I जानकारी के अनुसार बी एन सिंह ने अघोषित तौर पर चुनाव के लिए 2 महीने की छुट्टी ले ली है, ऐसे में भाजपा में चुनाव के दावेदारी को लेकर रोज नए समीकरण बन रहे हैं।
किन्तु ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट रजिस्ट्री और मेट्रो रेल के देरी होने के कारण परेशान बायर्स के धैर्य का बांध भी अब टूटने लगा है । शनिवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बायर्स ने रविवार को अपनी मांग के प्रदर्शन से पहले शनिवार को भाजपा नेताओं को ईमेल किए । हजारों की संख्या में ईमेल जाने से भाजपा नेताओं के ईमेल फुल होने लगे और लोगों के ईमेल बाउंस होने लगे ।
ईमेल फुल होने और लगातार भाजपा नेताओं द्वारा मेट्रो रेल और फ्लैट रजिस्ट्री पर कोई भरोसेमंद तैयारी न मिलने से आक्रोशित बायर्स ने अब फ्लैट बायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक कुमार से आने वाले लोकसभा में चुनाव लड़ने की प्रार्थना की है । ऐसी प्रार्थना करने वालों में न सिर्फ सामान्य लोग हैं बल्कि भाजपा के भी पूर्व नेता शामिल है ग्रेटर नोएडा के बिसरख मंडल युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सौरभ कुमार ने ग्रुप में अभिषेक कुमार द्वारा लोगों की मदद के लिए किए गए कार्यों को गिनाते हुए कहा कि उनके कामों को देखते हुए इस बार एमपी के प्रत्याशी के लिए उन्हें नॉमिनेट किया जाए । सौरभ ने आगे लिखा अभिषेक जी, जब नेता कुंभकर्णी नींद से जगने को राजी ना हो और उन्हें लगने लगे की वो कुछ करें या ना करें जनता को उन्हे वोट देना ही पड़ेगा और उनकी जीत निश्चित है ऐसे में उनके घमंड और अकर्मण्यता को तोड़ने के लिए किसी ऐसे व्यक्ति को जो समाजसेवा ही अपना लक्ष्य रखा हो उसे आगे आना पड़ता है। नेता बनकर भी सही मायने में समाजसेवा किया जा सकता है
2024 में नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार हो इस बार गौतम बुध नगर से सांसद प्रत्याशी , क्या ग्रेनो वेस्ट के लोगो की राय से आप सहमत है ?
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) December 17, 2023
वेब स्टोरी : https://t.co/cjs7N9FqId#NCRKhabar #LoksabhaElection2024#PMO #ModiKiGuarantee @nefowaoffice @dr_maheshsharma @BNSinghIAS
मेट्रो की मुहिम को जमीन पर लड़ रहे निवासी मिहिर गौतम ने भी अभिषेक कुमार के आने वाले लोकसभा में चुनाव लड़ने का समर्थन करते हुए कहा कि राजनीति में अच्छे लोगों को आगे आना ही चाहिए। हम कभी किसी के ख़िलाफ़ नहीं हुआ पर लोगो के समस्यायों के लिए सकारात्मक मुद्दे पर हमेशा इस पक्ष में हैं ।
इरोज सम्पूर्णम निवासी दीपांकर कुमार ने, डीपीआर और स्वीकृति/अस्वीकृति के बीच झूलते हुए, इस क्षेत्र में प्रस्तावित मेट्रो मेट्रो की योजना, के हवाई चुनावी घोषणा में तब्दील हो जाने पर, गहरा रोष व्यक्त करते हुए, सकारात्मक परिणाम न आने पर आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी है।
इस प्रकरण पर नोएडा के समाजसेवी सरदार जोगिंदर सिंह ने भी अभिषेक कुमार के चुनाव लड़ने का समर्थन करते हुए कहा कि ग्रेनो वेस्ट ही नही बल्कि 7x की भी सारी जनता इस मामले पर उनके साथ है
ग्रेनो वेस्ट में इस समय लोगों की अपेक्षाएं वर्तमान सांसद और विधायक दोनों से समाप्त हो चुकी हैं कई ग्रुपों में लोगों ने स्थानीय समस्याओं के लिए सांसद विधायक को जिम्मेदार ठहराते हुए सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर की है अभिषेक कुमार के चुनाव लड़ने को लेकर एनसीआर खबर ने जब कई लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि प्रश्न जितने और हारने का नहीं है अगर अभिषेक जी सिर्फ हारने के डर से चुनाव में नहीं आना चाहते हैं तो यह गलत है। ग्रेनो बेस्ट में इस समय लाखों बायर्स परेशान है और वह चाहते हैं कि जनप्रतिनिधियों की अकर्मण्यता के खिलाफ कोई ना कोई एक आवाज खड़ी होनी चाहिए जनता को अगर सही विकल्प मिलेगा तो वह इन चुनावों में स्थिति बदल भी सकते हैं बीते 14 सालों में इस शहर को बार बार भाजपा को वोट देने के बावजूद समस्याओं में कोई अंतर नहीं आया है । और लोग अपने जीवन की कमाई से लिए एक फ्लैट के लिए आज भी परेशान हो रहे हैं ।
यश प्रकरण पर हमेशा की तरह अभिषेक कुमार ने सिर्फ समाज सेवा की बात करते हुए संभावनाओं को विराम दिया है किंतु क्या अभिषेक अपनी बात पर कायम रहेंगे या फिर जन भावनाओं का सम्मान करते हुए चुनाव से पहले अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर देंगे यह आने वाला समय बताएगा