IIT-BHU की छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 60 दिन बाद हुई कार्रवाई

NCRKhabar Mobile Desk
3 Min Read

उत्तर प्रदेश के आईआईटी बीएचयू (IIT-BHU) की छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान बृज एनक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर का कुणाल पांडेय और जिवधीपुर बजरडीहा का आनंद उर्फ अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल के तौर पर हुई है।

इस मामले के सामने के बाद काफी बवाल हुआ था और दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग उठ रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि गिरफ्तार किए गए दो संदिग्ध भाजपा आईटी सेल से जुड़े हुए हैं। कुणाल पांडे वाराणसी में भाजपा आईटी सेल में महानगर संयोजक के पद पर हैं, जबकि सक्षम पटेल आईटी सेल में वाराणसी महानगर सह-संयोजक के रूप में कार्यरत हैं।

- Advertisement -
Ad image

अखिलेश यादव ने कहा उत्तर प्रदेश में जीरो हुआ टालरेंस

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोपियों के भाजपा के साथ कनेक्शन जोड़ते हुए लिखा कि ये हैं भाजपा के दिग्गज नेताओं की छत्रछाया में सरेआम पनपते और घूमते भाजपाइयों की वो नयी फसल, जिनकी ‘तथाकथित ज़ीरो टॉलरेंस सरकार’ में दिखावटी तलाश जारी है। उन्हीं आरोप लगाते हुए आगे लिखा कि ये भाजपा के सर्वोच्च नेताओं से अभयदान प्राप्त वो भाजपाई हैं जिन पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में एक छात्रा के साथ अभद्रता की सीमाएँ पार करने का आरोप है। इसके बाद उन्होंने प्रश्न करते हुए पूछा कि क्या नारी के सम्मान से खिलवाड़ करनेवाले भाजपाइयों को खुली छूट जारी रहेगी।

कांग्रेस ने कहा यही भाजपा का चाल चरित्र चेहरा

कांग्रेस ने भी इस समाचार के आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार और भाजपा पर हमलावर होते हुए लिखा है कि इसीलिए इन लोगों के पकड़े जाने में 60 दिन लगे हैं । अब 60 दिन बाद इस घटना में शामिल 3 लोग पकड़े गए हैं। ये सभी BJP के पदाधिकारी हैं।

गिरफ़्तारी में देरी शायद इन वजहों से हुई होगी ।

• ये सभी BJP के वरिष्ठ नेताओं के बेहद करीबी हैं
• BJP में इतनी अच्छी पकड़ है कि PM मोदी से सीधे मिलते हैं
• BJP IT सेल में अच्छी पोजिशन पर हैं

यही है BJP का चाल चरित्र चेहरा

screenshot 2023 12 31 13 30 51 47 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb7554417618734012348
कांग्रेस द्वारा कथित तौर पर आरोपियों के डाले गए फोटो
Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है