खेल मंत्रालय ने WFI की हाल में चुनी गई बॉडी को किया निलंबित

superadminncrkhabar
1 Min Read

खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ की हाल में चुनी गई बॉडी को भंग कर दिया। डब्ल्यूएफआई के इस चुनाव में पूर्व WFI प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के सहयोगी संजय सिंह को नया अध्यक्ष चुना गया।  इसके पीछे की बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि डब्ल्यूएफआई की नई बॉडी का पूरा कंट्रोल पुराने लोगों के हाथ में माना जा रहा है, जोकि खेल संहिता की पूरी तरह अवहेलना है। संजय कुमार सिंह ने 21 दिसंबर को चीफ बनने के बाद अंडर 15 और अंडर 20 नेशनल रेसलिंग के ट्रायल नंदिनी नगर गोंडा में आयोजन करवाने की बात की थी।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image
Share This Article