राज्य मंत्री राजस्व विभाग उ० प्र० अनूप प्रधान द्वारा जनपद में राजस्व व चकबन्दी विभाग की समीक्षा,बैठक में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एडीएम विधायक अनिल शर्मा सहित अनेक संबंधित अधिकारी मौजूद रहे जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। सदर तहसील का निरीक्षण किया।
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सफाई कर्मचारियों की समस्या सुनी नगर पालिका इंस्पेक्टर पर सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने पर राजस्व मंत्री ने ईओ को निर्देशित किया कि इंस्पेक्टर अपने व्यवहार में सुधार लाएं अन्यथा शीघ्र स्थानांतरण कराया जाएगा। जिसमें प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि नगर पालिका अध्यक्ष पति हिमांशु मित्तल वाल्मीकि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय महरौलिया डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य शैलेंद्र कुमार सहित अनेक अधिवक्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।