बुलंदशहर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार दोपहर हेलीकॉप्टर से बुलंदशहर के शूटिंग रेंज नवादा के मैदान पर पहुंचे। यहां भाजपाइयों ने जय श्रीराम के जयकारे के साथ सीएम का जोरदार स्वागत किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली जनसभा के पंडाल की तैयारी को देखने के लिए आए थे हेलीपैड से उतरने के बाद मुख्यमंत्री सीधा पंडाल में पहुंचे मंच पर चढ़कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर सेल्वा कुमारी के और डीएम से व्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी ली इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक भी की
जनसभा में आने वाले लोगों की बैठने की बेहतर समेत सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद पुलिस -प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक में चले गए। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री की जनसभा के कार्यक्रम को लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया और ३.४० बजे रवाना हो गये