गौतम बुद्ध नगर नोएडा सेक्टर 94 में एमथ्रीएम बिल्डर प्रोजेक्ट के समीप हाई स्पीड लैंबोर्गिनी ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद कार व घायलों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए । जानकारी के अनुसार दुर्घटना लापरवाही के चलते हुआ है जिसमें दो मजदूरों को गंभीर चोट आई है, दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों मजदूरों के हाथ व पैर में फ्रैक्चर हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस नई दुर्घटना के बाद कर को कब्जे में ले लिया है ।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के अंतर्गत चरखा गोल चक्कर सेक्टर 94 के पास एक कार रजिस्ट्रेशन नंबर PY05C7000(गाड़ी मालिक मृदुल निवासी सुपरनोवा) के चालक दीपक द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए 02 लोगों को टक्कर मार दी जिसमें डीजेन रविदास ओर रमभु कुमार घायल हो गए है, जिनके पैर में चोट आई है। दोनो घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। गाड़ी चालक दीपक पुत्र जयकिशन निवासी अजमेर को गिरफ्तार करते हुए, गाड़ी को कब्जे में लिया गया है। थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।