नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 104 से बड़ा समाचार आ रहा है । सेक्टर 104 में एक व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या का दी हैं । नगर के सबसे पॉश सेक्टर 104 में बाइक सवार हमलावरों ने कार में बैठे जिम ट्रेनर की कई गोलिया बरसाई । मृतक एनी टाइम फिटनेस जिम से बाहर आ रहा है ,दिनदहाड़े हत्या से नोएडा में में दहशत का माहोल है ।
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और घटना की जांच कर रही है
Update: सेक्टर 100 स्थित लोटस ब्लुवर्ड सोसायटी निवासी सूरजभान प्रतिदिन की तरह सेक्टर 104 में स्थित एनीटाइम फिटनेस जिम में एक्सरसाइज करने आया था। सूरजभान शुक्रवार को एक्सरसाइज करने के बाद अपनी लाल रंग की कार में बैठकर केले खा रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश मौके पर पहुंचे और सूरजभान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। पांच राउंड गोली चलाने के बाद बदमाश मौके से भाग गए। गोली लगने के बाद ही सूरजभान की मौके पर ही मौत हो गई।