NEA Eelection: विपिन मल्हन एवं वी के सेठ पैनल के सभी प्रत्याशियों ने किये अपने अपने नामांकन

NCRKhabar Mobile Desk
1 Min Read

सोमवार को नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोशिएसन के चुनावो के लिए विपिन मल्हन एवं वी के सेठ पैनल के सभी प्रत्याशियो ने चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए ।

नामांकन से पूर्व पैनल के सभी प्रत्याशी सनातन धर्म मंदिर सेक्टर -19 में एकत्रित हुए और पूजा अर्चना कर भगवान श्री राम का आशीर्वाद लिया । उसके बाद नामांकन भरने एनईए भवन सेक्टर -6 की ओर प्रस्थान किया। रास्ते में सेक्टर-9 एवं सेक्टर-5 में जगह जगह भव्य स्वागत कार्यक्रम हुआ तत्पश्चात् दोपहर 12:30 बजे सेक्टर-6 पहुँचे ।

- Advertisement -
Ad image

चुनाव अधिकारियों को अपना नामांकन पत्र सौंपने के बाद विपिन मल्हन ने कहा कि अगर हमारा पैनल चुनाव जीत कर आता है तो हम पहले की भाँति अपने उद्यमी साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहेंगे और समस्याओं के निदान के लिये लगातार कार्य करते रहेंगे । उन्होंने कहा कि हमे पूर्ण भरोसा है कि हमारा पैनल पुनः चुनाव जीत कर इतिहास रचेगा । उन्होंने कहा शहर के उद्यमियों का समर्थन हमारे साथ है । इस अवसर भारी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे ।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है