main newsएनसीआरगौतम बुद्ध नगरनोएडा

पंजाबी विकास मंच ने मनाया लोहड़ी का सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम

वृहस्पतिवार की शाम को नोएडा में पंजाबी विकास मंच द्वारा नोएडा-स्तर पर 8 वाँ लोहड़ी का सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम अपने पंजाबी समाज को नई ऊर्जा प्रवाहित करने के लिए धूमधाम से मनाया । जिसमें रंगारंग कार्यक्रम के साथ साथ भांगड़ा,गिदा , और पंजाबी गाने व कविता गाए गए जिसमें लोगों ने संगीत व ढोल पर डांस भी किया। इस कार्यक्रम में पंजाबी समाज ने बड़चड कर भाग लिया व तक़रीबन 500 से अधिक पंजाबी लोगों ने सहयोग देकर व उपस्थित होकर इसकी शोभा बड़ाई।


आयोजन में नोएडा के अतिथियों में सांसद महेश शर्मा,डॉ सुशील चौधरी ( सपत्नी) चेयरमैन आई केयर हॉस्पिटल), नवाब सिंह नागर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री,Capt विकास गुप्ता दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री भाजपा से,महेश आर्य पूर्व Mlc राष्ट्रीय प्रवक्ता सपा से, पंकज अवाना पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा आप पार्टी से, राम कुमार तवर महानगर अध्यक्ष कांग्रेस, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, केके जैन, जी ऐस सचदेवा,सेक्टर 56 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष संजय मावी व उनकी टीम, का स्वागत मंच पर किया गया।

पंजाबी विकास मंच ने पंजाबी रत्न की उपाधि देने की एक नई महत्वपूर्ण पहल की और पंजाबी समाज की परम्परा के अनुसार समाज के हर वर्ग के लिए उत्कर्ष योगदान करने वाले विशिष्ट पंजाबियो को “”पंजाबी रत्न “” की उपाधि देकर सम्मानित किया। इस क्रम में पंजाबी विकास मंच के चेयरमैन दीपक विग को पहला और दूसरा दिल्ली, उत्तर प्रदेश व राजस्थान के ग़रीब लोगों को निशुल्क दृष्टि प्रदान करने वाले डॉक्टर सुशील चौधरी, चेयरमैन आईकेयर हॉस्पिटल को प्रदान किया।


कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता पंजाबी रत्न दीपक विग (चेयरमैन – पंजाबी विकास मंच) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की पंजाबी कोई जाति नहीं है, वरन 10,000 साल पुरानी संस्कृति है | ऋगवेद में पंजाब को सप्त-नद कहा गया है और महाभारत में इसे पंच-नद कहा गया है | भारतीय पंजाब व अविभाजित पंजाब के मूल निवासी, चाहे वो किसी भी जाति अथवा धर्म से हो, पंजाबी ही कहलाते है | आज़ादी से पहले पंजाब एक बहुत बड़ा राज्य था, परन्तु कालान्तर में इसका 60% हिस्सा पाकिस्तान में चला गया, और बचे हुए 40% भाग में से भी हिमाचल, हरियाणा अलग हो गए | आज भी पुरे देश में 5 करोड पंजाबी है, जिसमे से 3 करोड के करीब पंजाब में है और 2 करोड के करीब देश भर में फैलें हुए है | इस के साथ-साथ विदेशों में भी पंजाबी आबादी बड़ी संख्या में है |


पंजाबी विकास मंच के अध्यक्ष जी के बंसल ने लोहड़ी पर्व का महत्व बताते हुए कहा, कि लोहड़ी का त्यौहार मकर संक्राति से एक दिन पहले हर वर्ष मनाया जाता हैं। इस त्यौहार के पीछे मान्यता है कि खरीफ की फसल धान आदि के आगमन के बाद, किसान प्रकृति को धन्यवाद देता। इस लिहाज से लोहड़ी को एक दूसरे नाम ‘ख़ुशी का पर्व’ भी कहें तो गलत नहीं होगा |


पंजाबी विकास मंच के संरक्षक जे० ऐम० सेठ ने सभी से आधुनिकता में भी पर्वो के माध्यम से पंजाबियत को जिन्दा रखने की अपील की |


कार्यक्रम को सफल बनाने में पंजाबी रत्न दीपक विग, जी के बंसल , ओ०पी० गोयल , बी०बी० सभरवाल, विनोद ग्रोवर, आर० एन० गुप्ता, जे एम सेठ , संजीव पूरी , संजीव बांधा ,s p कालरा , सुनील वाधवा,हरीश सभरवाल, , प्रदीप वोहरा,एस०एस० सचदेव, अलका सूद, सरोज भाटिया , प्रभा जयरथ, ऋतु दुग्गल, अमरदीप शाह , प्रेम अरोड़ा , व यश पाल भनोत, संजय खत्री, आर के भट्ट , सुनील वर्मा, परवीन पासी , विक्रम कालसी, अंजना भागी, जितेंद्र कठपालिया,गौरव जग्गी, विनीत कपूर, नीलम भागी, शरण चौहान, पिंकी गुप्ता, d s चावला,अजय साहनी,अचल जैन,राजकुमार नारंग,नरेन्देर थरेजा, राजेश साहिल, आदि सभी पदाधिकारियों ने महत्व पूर्ण भूमिका निभाई

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button