देश की दिग्गज फार्मा कंपनी कैडिला के सीएमडी राजीव मोदी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गुजरात हाई कोर्ट की सख्ती के बाद अहमदाबाद पुलिस अब हरकत में आई है। पुलिस ने कैडिला फार्मा के सीएमडी राजीव मोदी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
दुष्कर्म के इस मामले में अहमदाबाद पुलिस के कार्रवाई के बजाए समझौते की सलाह देने पर बुल्गारियाई लड़की ने गुजरात हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।कैडिला फार्मास्यूटिकल्स के सीएमडी राजीव मोदी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराने के लिए एक बुल्गारियाई लड़की काफी समय से संघर्ष कर रही थी। हाई कोर्ट के आदेश के बाद सोला पुलिस ने 31 दिसंबर को राजीव मोदी के खिलाफ रेप मामले में एफआईआर दर्ज की।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।