main newsNCRKhabar Exclusiveएनसीआरगौतम बुद्ध नगरनोएडा

टिकट कैसे मिलेगा? : गोपाल कृष्ण अग्रवाल को झटका, एक दर्जन इनफ्लुएंसर भी नहीं पहुंचे

गौतम बुध नगर लोक सभा क्षेत्र से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल भले ही टिकट पाने के लिए तमाम दावे करते फिर रहे हो किंतु ऐसा लग रहा है कि उनके ग्रह लगातार खराब होते जा रहे हैं। एनसीआर खबर में आपको पहले ही बताया था कि सब तरफ से निराश हो चुके गोपाल अग्रवाल अब भारत के टॉप 50 सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ एक मीटिंग करने की योजना बना रहे हैं इनमें ऐसे भी इनफ्लुएंसर शामिल हैं जो बीते तीन राज्यों के चुनाव में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के साथ भी रहे थे । किंतु इसे गोपाल के लिए गरीबी में आटा गीला होने जैसी बात ही कहेंगे कि गोपाल कृष्ण अग्रवाल के तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी सोशल मीडिया मीट में एक दर्जन इनफ्लुएंसर भी नही आए ।

मीट पर नहीं आए एक इनफ्लुएंसर ने एनसीआर खबर को बताया गोपाल कृष्ण अग्रवाल लोगों को अपने प्रचार के लिए युज तो करना चाहते हैं किंतु उनका उचित सम्मान नहीं देना चाहते हैं इसलिए कई इनफ्लुएंसर ने वहां न जाना ही उचित समझा।

26 जनवरी शाम को 4:00 बजे हुई इस मीट में लोगों के ना आने से गोपाल कृष्ण अग्रवाल का टिकट की लोगों के लिए आखिरी दावा भी समाप्त हो गया। ऐसे में अब जिले में लोगों में एक ही चर्चा है की डॉक्टर महेश शर्मा के विकल्प में अब राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और पूर्व जिलाधिकारी बी एन सिंह ही बचे हैं इसके अलावा महिला चेहरे में डॉक्टर अंतुल तेवतिया अभी भी डार्क हॉर्स साबित हो सकती हैं।

गौतम बुध नगर में संगठन में मौजूद एक भाजपा कार्यकर्ता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गोपाल अग्रवाल पता नहीं किस बहकावे में लगातार पैसे खराब कर रहे हैं, कार्यकर्ता ने दावा किया कि तो गोपाल अग्रवाल अब तक बीते 6 महीने में टिकट पाने की महत्वाकांक्षा में लाखों करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा चुके हैं किंतु उनकी रीच और छवि पार्टी और जिले की जनता दोनों की नजरों में शून्य बनी हुई है एक पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता होने के बावजूद वह यह नहीं समझ पा रहे हैं की जनमानस के दिल में पैसे और प्रचार से जगह नहीं बनाई जाती है बल्कि अच्छे कामों के जरिए जनता किसी को अपना नायक मानती है।

वही पार्टी संगठन से जुड़े के एक वरिष्ठ नेता ने एनसीआर खबर को बताया कि गोपाल कृष्ण अग्रवाल टिकट की महत्वाकांक्षा में अब जिले में पार्टी को ही नुकसान पहुंचाने में लगे हैं वह लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं बिना टिकट स्पष्ट हुए खुद को प्रत्याशी मानकर पार्टी की सहमति के बिना जिले के लिए विजन डॉक्यूमेंट ला रहे हैं जिससे यह प्रदर्शित हो रहा है कि जिले में वर्तमान सांसद ने कुछ भी काम नहीं किया है और वह अगर सांसद बनेंगे तो ही जनता की समस्या हल होंगी। एक राष्ट्रीय प्रवक्ता स्तर के नेता का इस तरीके से अपनी ही पार्टी को नुकसान पहुंचाना गलत है और ऐसे व्यक्ति को पार्टी टिकट नहीं दे सकती है।

ऐसे में गौतम बुध नगर में अब एक बार फिर से टिकट की रेस में डॉक्टर महेश शर्मा, सुरेंद्र सिंह नागर, बी एन सिंह और डॉक्टर अंतुल तेवतिया अपनी जोराजमाइश में लगे हैं अगले आने वाले कुछ दिनों में पार्टी किसको चुनेगी यह भी स्पष्ट हो जाएगा

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button