बुलन्दशहर में आयोजित जनसभा में क्षेत्र की जनता ने नोएडा सांसद डॉ.महेश शर्मा का देश प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डॉ महेश शर्मा मुर्दाबाद, मोदी योगी से बैर नहीं महेश शर्मा तेरी खैर नहीं के पोस्टर दिखाकर नोएडा सांसद के प्रति अपना विरोध ज़ाहिर किया।
जनसभा में आये अधिकांश क्षेत्रीय लोगों का मत था कि अबकी बार नोएडा का प्रत्याशी बदलना चाहिए।
जैसे ही मोदी जी जनसभा में प्रवेश के समय बीच गली से गुजरे वहाँ अनेकों लोगों ने प्रधनामत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टर दिखाए जिसे देखकर मोदी जी चुप चाप डॉ महेश शर्मा मुर्दाबाद के पोस्टर देखते हुए और महेश शर्मा मुर्दाबाद के नारों की आवाज सुनते हुए आगे बढ़ गये। इन लोगों में मुख्यरूप से राजपूत करणी सेना के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह, लखपत भाटी महमदपुर, पवन ठाकुर नूरपुर और जसवीर भाटी, हरिओम सोलंकी चोला आदि लोग मौजूद रहे।