शीतल पी सिंह I बीजेपी के बड़े बड़े नेता सोशल मीडिया के स्तेमाल के लिए स्त्री का भेष धारण कर प्रकट होते हैं और जब फ़ालोअर्स की संख्या यह स्त्री अकाउंट भरपूर मात्रा में हासिल कर लेते हैं तो ये अपने असली रूप में प्रकट हो जाते हैं ।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीजेपी के इंचार्ज, पूर्व स्वयंसेवक, बीजेपी के पूर्व राज्य सचिव ने पहले डा० श्वेता मिश्रा @ISwetaMishra1 नामक अकाउंट ट्विटर पर खोला । लोगों से आह भर भर कर हिंदू धर्म के उत्थान के नाम पर फ़ालोअर बटोरे और अब अकाउंट पर असली स्वरूप @YPsinghCA में प्रकट हो गये ।
मज़ेदार यह कि उनके अकाउंट के पुराने ट्वीट अभी भी “शेरनी हूं, करती हूं, फॉलोबाक दूंगी, चाहती हूं, देखती हूं” अभी भी विद्यमान हैं ।इससे पहले कि वे डिलीट करें उनके स्क्रीन शॉट लिये जा चुके हैं ।
ऐसा करने वाले वे न पहले हैं और न आख़िरी । संघी घराना आजतक अपनी ऐसी हरकतों से चमत्कृत करता मिलता है जबकि अनेक राज्यों समेत केंद्र में उसकी कई बार सरकार बन चुकी है!
शीतल पी सिंह के सोशल मीडिया पर लिखे इस लेख से एनसीआर खबर का सहमत होना आवश्यक नही है