विकसित भारत संकल्प यात्रा नोएडा के सेक्टर 110 स्थित छठ पूजा घाट स्थल पर पहुंची जहां कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन संवाद भी प्रसारित किया गया जिसमे उन्होंने अनेको लाभार्थियों से संवाद किया।
नोएडा में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक पंकज सिंह, जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री उमेश त्यागी ने उपस्थित होकर लाभार्थियों को गैस कनेक्शन आयुष्मान कार्ड आदि वितरित किया।
विधायक पंकज सिंह ने कहा कि जन-जन तक मोदी सरकार की योजनाओं को पहुंचना ही सरकार का लक्ष्य है वह इसका इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अनेकों गांव में जा रही गाड़ियों में अनेकों कैंप आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें त्वरित सुविधाओं का लाभ देने का कार्य किया जा रहा है।
जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि हर गरीब के घर तक पहुंचना जन-जन तक पहुंचना यही मोदी सरकार की प्राथमिकता है अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को भी सरकारी सुविधाएं मिले यही हमारा ध्येय होना चाहिए।