main newsएनसीआरगौतम बुद्ध नगरनोएडा

नोएडा सेक्टर 14 व 15 ए के एफ ओ बी बने रखरखाव में लापरवाही के स्मारक

राजेश बैरागी । रखरखाव के अभाव में संसाधनों का क्या हाल होता है? खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों के लिए सेक्टर 15 ए से अमिताभ पार्क के लिए और सेक्टर 14-15 के बीच करोड़ों रुपए खर्च कर बनाए गए फुट ओवर ब्रिज की लिफ्ट पिछले कई महीनों से एक खुले डिब्बे जैसी बनकर रह गई हैं। प्राधिकरण के आला अधिकारियों से लेकर संबंधित वर्क सर्किलों के अधिकारी दिनभर इन फुट ओवर ब्रिज के नीचे से निकलते हैं और कोई सुधार नहीं होता।

एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हरीश कुमार ने पत्र लिखकर और फोटो भेजकर दोनों एफ ओ बी की वर्तमान स्थिति का बयान किया है।पॉश सेक्टर 15 ए से अमिताभ पार्क आने जाने के लिए बनाए गए फुट ओवर ब्रिज की लिफ्ट पिछले कई महीनों से बंद चल रही बताई गई है। हालांकि यह लिफ्ट खुली रहती है और एक गार्ड भी वहां तैनात रहता है परंतु लिफ्ट की सेवा बंद है।

img 20240910 wa00123056655774299312079

इसी प्रकार सेक्टर 14-15 के बीच लोगों को आवागमन के लिए बने एफ ओ बी की लिफ्ट भी चालू नहीं है।इन दोनों सेक्टरों के बीच सैकड़ों स्कूली बच्चों का रोजाना आना-जाना होता है। बच्चे बुजुर्ग और अन्य लोगों को सीढियां चढ़कर ही एफ ओ बी से आवागमन करना पड़ता है।

हरीश कुमार बताते हैं कि उन्होंने अनेक बार प्राधिकरण का ध्यान इस ओर दिलाया है परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि शहर में बने एफ ओ बी की लिफ्ट के रखरखाव के लिए बाकायदा सालाना अनुबंध पर एजेंसी की सेवाएं ली जाती हैं और एक बड़ी धनराशि इसके लिए खर्च होती है। करोड़ों रुपए के एफ ओ बी और लिफ्ट के रखरखाव पर लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद नागरिकों को इस सुविधा का आधा-अधूरा लाभ ही मिल पाता है।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

राजेश बैरागी

राजेश बैरागी बीते ३५ वर्षो से क्षेत्रीय पत्रकारिता में अपना विशिस्थ स्थान बनाये हुए है l जन समावेश से करियर शुरू करके पंजाब केसरी और हिंदुस्तान तक सेवाए देने के बाद नेक दृष्टि हिंदी साप्ताहिक नौएडा के संपादक और सञ्चालन कर्ता है l वर्तमान में एनसीआर खबर के साथ सलाहकार संपादक के तोर पर जुड़े है l सामायिक विषयों पर उनकी तीखी मगर सधी हुई बेबाक प्रतिक्रिया के लिए आप एनसीआर खबर से जुड़े रहे l

Related Articles

Back to top button