शनिवार24 फरवरी को गंगा स्नान के लिए जा रही ट्रेक्टर ट्राली असंतुलित हो कर तालाब में पलटने से लगभग 18 लोगो की दुखद मृत्यु हो गयी है।
मुख्यमंत्री योगी ने गहरा दुख व्यक्त किया साथ ही मरने वालों को 2 -2 लाख की राशि मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की है। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) शलभ माथुर ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि वह मंडलायुक्त के साथ मौके पर जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार श्रद्धालु एटा के जैथरा से कासगंज में गंगा स्नान करने जा रहे थे तभी पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर ओवरटेक करने के चक्कर में संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली सात-आठ फुट गहरे दलदली तालाब में पलट गई जिससे सात बच्चे और आठ महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गयी। लगभग 15 से 20 घायल लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।