नोएडा की भागती दौड़ती जिंदगी में अवसाद के कारण आत्महत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा समाचार के अनुसार नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुले बर्ड सोसाइटी में रहने वाले अमित गंडात्रा ने 19 वे फ्लोर से कूद कर आत्म हत्या कर कर ली है।
अमित यहां फ्लैट नंबर 302 थर्ड फ्लोर टावर नंबर 21 पर रहता था। सोसायटी के लोगों के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 9 बजे वो अपने फ्लैट से निकला और लिफ्ट से 19वें फ्लोर पर गया। वहां से उसने छलांग लगा दी। लिफ्ट में आते-जाते हुए उसे देखा गया। अमित फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया में चीफ ऑपरेटिंग आपरेशन के पद पर काम करता था। लोगों के अनुसार अमित ने कुछ ही दिन पहले यह कंपनी ज्वाइन की थी।
लोगों ने घायल अमित को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मृत्यु हो गई अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मृतक का मोबाइल कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है