main newsएनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडा वेस्ट

सार्वजनिक परिवहन की अनुपलब्धता के विरोध में एक बार फिर एक मूर्ति पर जुटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी

मेट्रो की मांग और लास्ट माइल कनेक्टिविटी हेतु बस चलवाने की गुहार करते हुए, ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासियों ने एक बार फिर, एक मूर्ति चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया।
भारी संख्या में जुटे घर खरीददारों ने यहां बसने के बाद नियमित यातायात की समस्याओं को विभिन्न अधिकारियों और नेताओं के सामने उठाने के बाद प्रदर्शन का रास्ता चुना है।

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि 2013 में आधिकारिक घोषणा के बाद लगातार छलावे के सिवा कुछ मिला नहीं है। समाचार पत्रों में जो खबरें आती हैं उससे उम्मीद बढ़ती है लेकिन धरातल पर कुछ न होने से रोजाना कई घंटे रास्ते में गुजारना यहां के निवासियों की नियति बन गई है। हर बार बस डीपीआर स्वीकृत होता है कभी यहां से कभी वहां से लेकिन जबतक इस बार पीएमओ से स्वीकृति नहीं आती हमारा सड़क पर संघर्ष जारी रहेगा।

अनूप दुबे ने बताया कि कैसे रोज यातायात में फंसने से आर्थिक नुकसान के साथ साथ पारिवारिक समस्याएं भी बढ़ी हैं। कई घंटे जो बच्चों को पढ़ाने में लगा सकते थे, परिवार के साथ समय बिताने में लगा सकते थे वो सड़क पर जाया हो रहा है।

रविन्द्र सिन्हा ने कहा कि जिम्मेदार लोग सिर्फ बहाने बना रहे हैं। मेट्रो तो आनी ही चाहिए उससे बहुत ज्यादा राहत मिलेगी, लेकिन क्या प्रशासन इतना पंगु है कि तात्कालिक राहत के लिए बस भी नहीं चला सकता? हमारा विरोध इन्हीं अनिच्छुक अधिकारियों के खिलाफ है जो इस समस्या के प्रति गंभीर नहीं हैं।

चंदन सिन्हा ने अपनी पीड़ा बताते हुए क्षेत्र में निवासियों की परेशानी को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि अक्सर काम के सिलसिले के वो बाहर रहते हैं, घर का सामान मंगवाना हो तो ऑनलाइन डिलीवरी वाले राइडर भी पिक ऑवर या सप्ताहांत में आना कानी करते हैं। मॉल तक एक किलोमीटर का सफर घंटे भर का हो जाता है, पार्किंग की समस्या अलग। पैदल चलने लायक रास्ता नहीं है। अगर इस क्षेत्र में विभिन्न सेक्टर को बसों से जोड़ दिया जाय तो न केवल जाम कम होगा बल्कि घर के अन्य सदस्य भी बिना किसी एक व्यक्ति या ड्राइवर की जरूरत के आराम से छोटे मोटे काम या शॉपिंग के लिए निकल सकते हैं। मेट्रो अगर आ गई तो ये यात्रा काफी सुरक्षित भी होगी।

चुनाव से पहले सिर्फ समाचारों की सुर्खियों में मेट्रो का मुद्दा उछलने और धरातल पर गंभीर प्रयास न दिखने के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कई गणमान्य निवासियों ने इस अनदेखी का ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो और विभिन्न सेक्टरों में बस चलने तक पुरजोर विरोध करने का संकल्प दोहराया।
आज के प्रदर्शन में शैलेश कुमार सिंह,रंजना सिंह,आर सी भट्ट,एल डी शर्मा,पवन कुमार चौधरी,योगेश श्रीवास्तव, तारकेश्वर मल,दिनकर पाण्डेय,रोहित मिश्रा,गंगेश कुमार,दीपांकर कुमार, रविंद्र सिन्हा सहित अन्य आस पास की कई सोसायटियों के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button