लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विपक्ष के कई नेताओं का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना जारी है इसी क्रम में 2022 चुनाव के समय समाजवादी पार्टी में शामिल हुए योगेंद्र शर्मा योगेंद्र शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है। लखनऊ में उन्होंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के समक्ष पार्टी की सदस्यता ले ली ।
योगेंद्र शर्मा के लखनऊ जाकर गुपचुप तौर पर पार्टी में शामिल होने से भाजपा नोएडा महानगर की यूनिट हैरान है । गौतम बुध नगर भाजपा के एक नेता ने एनसीआर खबर को बताया कि 2022 चुनाव से पहले योगेंद्र शर्मा गुपचुप तौर पर जाकर समाजवादी पार्टी में टिकट के लिए शामिल हो गए थे बाद में टिकट न दिए जाने को लेकर नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी । ऐसे में पार्टी शीर्ष संगठन ने किस आधार पर उनको ले लिया यह हैरानी की बात है।
भाजपा सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी छोड़ने के फौरन बाद से ही योगेंद्र शर्मा भाजपा में अपनी एंट्री के लिए लगे हुए थे । किंतु तत्कालीन भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता की ना के चलते उनको भाजपा में नहीं लिया जा रहा था ।
नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता का योगेंद्र शर्मा से विरोध इस कदर था कि उन्होंने हाल ही में आरडब्ल्यूए का महासंघ कहे जाने वाले फोनरवा के विवादित चुनाव में योगेंद्र शर्मा के खिलाफ खड़े प्रत्याशी राजीव गर्ग के पैनल को समर्थन दिया था ।
यद्यपि उसके बावजूद योगेंद्र शर्मा का पूरा पैनल चुनाव जीत गया थाI बाद में चुनाव में धांधली की आरोप के चलते कोर्ट में के आदेश पर मामला अभी विचाराधीन है। और यही कारण है कि अभी तक घोषित तौर पर नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह नहीं हुआ है।
किंतु अब चुनावी दौड़ में लखनऊ जाकर भाजपा में शामिल होने के बाद नोएडा भाजपा की गुटबंदी में क्या मोड आएगा यह देखने वाली बात रहेगी।