किस काम है लिफ्ट एक्ट ? ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के नेबूला बिजनेस सेंटर में फंसी लिफ्ट

superadminncrkhabar
2 Min Read

उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट भले ही पास हो गया हो और इसके पास होने के बाद तमाम नेताओं ने इसके पास करने को लेकर अपनी पीठ थपथपा ली होI किंतु लिफ्ट खराब होने की घटनाओं में कोई सुधार नहीं है ताजा प्रकरण इको टेक 3 कोतवाली पुलिस क्षेत्र में स्थित ग्रेटर नोएडा के नेबुला बिजनेस सेंटर (Nebula Business Center) का है ।

ईकोटेक थाना प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला के अनुसार ग्रेटर नोएडा में नेबुला बिजनेस सेंटर है । गुरुवार को उनको सूचना मिली कि बिजनेस सेंटर की बिल्डिंग की लिफ्ट में पांच लोग फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद सबको बाहर निकाल लिया गया जानकारी के अनुसार आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसे हुए लोग बेहद डर गए थे लेकिन पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने अपनी सूझबूझ से हालात पर काबू पा लिया ।

- Advertisement -
Ad image

बिजनेस सेंटर की लिफ्ट के फंसने के बाद लोगों ने प्रश्न किया कि क्या लिफ्ट एक्ट के अंतर्गत बिजनेस सेंटर पर कोई कार्यवाही होगी या फिर पहले की तरह मामला दबा दिया जाएगा

लोगों ने एनसीआर खबर को बताया कि सरकार ने एक्ट भले ही पास कर दिया हो किंतु प्राधिकरण या पुलिस या संबंधित विभाग की तरफ से वर्तमान में सोसाइटियों और ऐसे बिजनेस सेंटर्स में चल रही लिफ्ट को चेक करने की कोई ड्राइव नहीं चलाई गई है इसलिए ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं और ऐसी किसी घटना में  लोगों की जान जाने का इंतजार किया जा रहा है । एनसीआर लिफ्ट को लेकर नेबुला बिजनेस सेंटर के अधिकारियों से बात करने की कोशिश कर रहा है जल्द ही उनका पक्ष भी प्रकाशित किया जाएगा

Share This Article