नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी में किसानों की लंबित समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया उत्तर प्रदेश सरकार ने लगातार होते आंदोलन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के राजस्व परिषद के अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक तीन सदस्य उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है । समिति एक महीने के अंदर उत्तर प्रदेश सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। समिति किसानों से संवाद कर विलम्बतम तीन माह में प्रदेश सरकार के समक्ष अपनी आख्या प्रस्तुत करेगी। मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में समिति को नौएडा व ग्रेटर नौएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारीगण द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।
समिति में अध्यक्ष, राजस्व परिषद, उ.प्र.को अध्यक्ष,मण्डलायुक्त, मेरठ
और जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर को सदस्य बनाया गया है ।

इस प्रकरण पर जिलाधिकारी गौतम बुध नगर ने एनसीआर खबर को बताया कि एनटीपीसी दादरी परियोजना से प्रभावित किसानों की मांगों के निस्तारण हेतु एनटीपीसी की उच्च स्तरीय समिति प्रभावित किसान/ हितबद्ध व्यक्तियों से वार्ता कर समाधान सुनिश्चित कराएगी, जिसकी अध्यक्षता निदेशक एच. आर. एनटीपीसी नई दिल्ली डी.के. पटेल करेंगे।