ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ब्लू सफायर मॉल में दुर्घटना होने का समाचार आ रहा है जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु होने की जानकारी भी आ रही है हालांकि अभी तक दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है ।
बिसरख पुलिस के अनुसार माल में ऊपर से गिरने वाले काम करने वाले मजदूर हैं। बिल्डिंग में कुछ मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान दो मजदूर ऊंचाई से गिर गए। घटना में दोनों ही मजदूरो की मौके पर मृत्यु हो गयी।
मॉल प्रबंधन और गैलेक्सी बिल्डर पर उठे प्रश्न
गैलेक्सी ब्लू सफायर में हो इस दुर्घटना के बाद मॉल प्रबंधन और गैलेक्सी बिल्डर दोनों पर प्रश्न उठने लगे हैं । प्रश्न यह भी है कि बिना सेफ्टी मेजर लिए माल को कैसे शुरू कर दिया गया है। इस माल के लिए किसने फंक्शनल करने की रिपोर्ट की जिम्मेदारी दी है इस बात के लिए भी लोग प्राधिकरण के ऊपर प्रश्न उठा रहे हैं।
लोगों ने बताया कि अगर मॉल में ऊपर काम चल रहा था तो फिर नीचे उसके लिए जाल क्यों नहीं लगाया गया था आखिर बिना सुरक्षा का ध्यान रखें मजदूरों को काम पर किसने लगाया ।
एनसीआर खबर दुर्घटना को लेकर मॉल प्रबंधन और बिल्डर के लोगों से बात करने की कोशिश कर रहा है जैसे ही उनका पक्ष प्राप्त होगा उसको प्रकाशित किया जाएगा