गठबंधन प्रत्याशी डॉ महेंद्र नागर ने किया जनसंपर्क

Election Promotion News Reporter
1 Min Read

Election Advotorial News : आईएनडीआईए गठबंधन के प्रत्याशी डॉ महेंद्र नागर ने खुर्जा, जेवर, जहांगीरपुर, सफीपुर, शाहबेरी, आदि स्थानों पर जनसंपर्क कर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन जुटाया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के 10 वर्षों के शासन काल में जनता के हितों की अनदेखी की गई है।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

आज गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी सभी परेशान है, लेकिन ये तानाशाह सरकार किसी की नहीं सुन रही है। भाजपा का जनता की समस्याओं से कोई लेना- देना नहीं है। वह तो केवल अपने राजनैतिक हित के लिए जनता को गुमराह करने का काम करती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली और विकास करने वाली पार्टी है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों एवं शोषित वर्ग की आवाज को बुलंद कर रहे हैं। वहीं डॉ महेंद्र नागर की सुपुत्री डॉ निधि नागर के नेतृत्व में नोएडा विधानसभा में जनसंपर्क किया गया और आगामी लोकसभा चुनाव के सपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की गई।

Share This Article
चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार चुनाव के दौरान चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के प्रचार समाचारों को विज्ञापन के रूप में प्रकाशित किया जा रहा हैI इसके लिए एनसीआर खबर ने स्पष्ट तौर पर इन समाचारों से पहले एडवर्टोरियल लिखा है चुनाव के समाचारों को एनसीआर खबर पर विज्ञापन पालिसी, विज्ञापन प्रकाशन के लिए हमें 7011230466 या फिर electionpromotionnews@gmail.com पर संपर्क करें I विज्ञापन पावती, और क्रिएटिव कंटेंट और डिजाईन के लिए हमें 7011230466 या digitalbrahmam@gmail.com पर संपर्क करें