लोकसभा चुनाव में विरोधियों से लड़ने से पहले गौतम बुद्ध नगर में समाजवादी पार्टी के संगठन के लोगों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की भी बड़ी फजीहत हो रही है। अखिलेश यादव द्वारा प्रत्याशी बदलने के बाद पहले प्रत्याशी को होली के बाद कुछ करने का आश्वासन इस समय संगठन के गले की फांस बन गया है । हालात ये हैं कि गौतम बुध नगर में समाजवादी पार्टी का संगठन फिलहाल दोनों ही दावेदारों के साथ दिखने और उनको नाराज न करने की पॉलिसी पर लगा हुआ है ।
ऐसे में होली पर दोनों ही दावेदारों ने अपने-अपने घर होली मिलन समारोह का आयोजन कियाI मिल्क लच्छी में डॉक्टर महेंद्र नगर में भव्य होली का कार्यक्रम रखा तो राहुल अवाना ने अपने यहां पर होली का कार्यक्रम रखा और दोनों ही कार्यक्रमों में गौतम बुद्ध नगर जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ,नोएडा महानगर अध्यक्ष आश्रय गुप्ता, वीर सिंह यादव, पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी, राजकुमार भाटी, पूर्व महानगर अध्यक्ष दीपक विग समेत समाजवादी पार्टी के सभी बड़े नेता दिखाई दिए ।
दोनों ही पार्टियों में जाने वाले नेताओं की माने तो पार्टी में संगठन से लेकर कार्यकर्ता तक सब असमंजस में हैं कोई नहीं समझ पा रहा है कि मंगलवार तक अखिलेश यादव क्या फैसला लेंगे। समाजवादी पार्टी में हो रही उठापटक और असंतोष के बीच यह माना जा रहा है कि यदि मंगलवार शाम तक पार्टी ने अपना प्रत्याशी बदल दिया तो प्रत्याशी बदल जाएगा किंतु यदि मंगलवार शाम तक प्रत्याशी को नहीं बदल गया तो फिर पार्टी द्वारा घोषित वर्तमान प्रत्याशी राहुल अवाना ही पार्टी के प्रत्याशी रहेंगे ।
समाजवादी पार्टी से जुड़े और टिकट की रेस से बाहर हुए एक दावेदार ने एनसीआर खबर को बताया कि पार्टी में स्थिति बेहद चिंतनीय हो चुकी है। बरसो पहले आई फिल्म तनु वेड्स मनु की तरह लड़की की शादी में दरवाजे पर दो दूल्हे बारात लेकर आ गए हैं। समझ नहीं आ रहा है कि किसको कैसे मना किया जाए । साथ ही यह भी डर लग रहा है कि अगर गलत व्यक्ति को मना कर दिया तो कहीं यह शादी झमेला बन कर ना रह जाए । पार्टी नेतृत्व को इस दुविधा का अंत जल्द करना चाहिए ।
फिलहाल मंगरवार को समाचार लेकर जाने तक राहुल अवाना मकोड़ा गांव में अपने चुनाव प्रचार को मजबूत कर लेने के लिए निकले हुए थे । वहीं संगठन पार्टी की कार्यालय खोलने और बाकी रणनीतियां को अंतिम रूप देने में लगा है। माना जा रहा है कि बुधवार को समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है इसके बाद चुनाव की बड़ी तैयारी शुरू हो जाएगी ।
एनसीआर खबर ने गौतम बुध नगर में तीन बड़े राजनीतिक दलों द्वारा तय किए गए वर्तमान प्रत्याशियों के आधार पर एक महा सर्वे सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) पर शुरू किया है यह सर्वे 7 दिन तक चलेगा इसमें आप अपने पसंद के प्रत्याशी के लिए वोट करके क्षेत्र में राजनीतिक रुझान को बता सकते हैं।