दिल्ली की राजनीति से इस समय बड़ा समाचार आ रहा है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहुल एवेन्यू कोर्ट ने 15000 के मुचलके पर बल दे दी है। फिलहाल इसको ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल। केलिए बड़ी राहत माना जा रहा है
स्मरण रहे कि ईडी ने इससे पहले को आठ बार बुलाया था किंतु वो नही आए थे । बाद में कोर्ट के आदेश पर एड ने के मामले में वह दिल्ली कोर्ट पहुंचे जहां फिलहाल कोर्ट ने उन्हें फिजिकली प्रजेंट होने से बेल दे दिया है ।

अपने पाठकों को हम बता दें कि यह शराब घोटाले मामले का प्रकरण नहीं है ऐसे में अरविंद केजरीवाल के ऊपर शराब घोटाले मामले को लेकर अभी भी दबाव बना रहेगा ।