Congress Candidates List 2024: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। 39 प्रत्याशियो वाली इस पहली लिस्ट में 15 लोग सामान्य श्रेणी से हैं 24 एससी एसटी ओबीसी श्रेणी से हैं । कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस की तरफ से किए गए वादों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने कई वादे किए हैं। सरकार बनने पर कांग्रेस उन वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना और कर्नाटक में हमने वादे पूरे किए हैं। हम 30 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा भी पूरा करेंगे।
इस लिस्ट में राहुल गांधी वायनाड सीट से ही कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे इसके अलावा भूपेश पटेल राजनांदगांव से प्रत्याशी बनाए गए हैं । शशि थरूर को तिरुवंतपुरम से टिकट दिया गया है । बेंगलुरु ग्रामीण से डीके सुरेश कुमार दुर्ग से राजेंद्र साहू, रायपुर, मेघालय से विंसेंट पाला और त्रिपुरा वेस्ट से आशीष साहा से विकास उपाध्याय चुनाव लड़ेंगे।